Monday, 20 April 2015

बोंजाई

हर रोज़ यह चाँद
रात की चोकीदारी में
सितारों की फ़सल बोता है
पर चाँद को सिर्फ बोंजाई पसंद है
तभी तो वो सितारों को

कभी बड़ा ही नहीं होने देता है ।

Monday, 13 April 2015

आज 
मैं खुद को समेटने लगी हूँ 
जोड़-जोड़ घरौंदा बनाने लगी हूँ
इतिहास को इतिहास ही रहने दो 
मैंने नए आकाश तराशने के लिए 
एक नयी औरत को
आमंत्रण दिया है