1
कटोरा धूप
रोटी रात की जैसे
गिरे आँगन
2
कुछ जो रिश्ते
बन गए आदत
दिल घायल
3
रंग हैं सातों
फागुन की कटोरी
अधूरी चाह
4
शिकवा रात का -
क्यों चुराए सितारे
सवेरा हँसा
5
जख़्मी सपने
तोडते मेरी नींद
भोर है दूर्।
6
जल ही गई
सिगरेट उम्र की
धुआँ भी नहीं।
-0-
जीवन के सुख दुख को अभिव्यक्त करते भाव्पूर्ण हाइकु । बहुत बधाई अनीता जी !
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर हाइकू हैं..बहुत बहुत बधाई अनीता जी. परदेस में हिंदी का परचम लहराते रहिये. हिंदी और बघेली में हाइकू के लिए रीवा शहर भी जाना जाता है.
ReplyDeleteanitaji, aap in haaiku dwara zindgi ki gahraahiyon me guzar rahi hain. badhaaii ho.
ReplyDelete"जल ही गई
ReplyDeleteसिगरेट उम्र की
धुआँ भी नहीं"...
बहुत बढ़िया